पुलिस ने लेखाकार को किया गिरफ्तार
हरदोई।
विकास खण्ड बेंहदर में अभिलेख गायब करने के मामले में बीडीओ ने लेखाकार व पटल सहायक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी लेखाकार को गिरफ्तार कर लिया है।
विकास खण्ड बेंहदर में तत्कालीन लेखाकार सुशील कुमार व अतुल कुमार अवस्थी द्वारा वित्तीय वर्ष 2011-12 से वित्तीय वर्ष 2018-19 तक के अनिस्तारित आडिट प्रस्तर को अनाधिकृत रूप से अभिलेख कार्यालय में प्रस्तुत न करने तथा चार्ज हस्तानांतरण उपलब्ध न कराने के कारण बेहतर ब्लाक की बीडीओ रीता ने थाना कासिमपुर में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 316(4) बीएनएस दर्ज कर लेखाकार अतुल अवस्थी पुत्र इन्द्र कुमार अवस्थी निवासी राना वेणीमाधव मार्ग लालगंज रायबरेली को गिरफ्तार कर मामले की बिधिक कार्यवायी शुरू कर दी है।