HERO KARIZMA XMR 2024 MODEL
Karizma XMR 2024 – भारतीय बाजार में दो व्हीलर स्पोर्ट्स बाइक की बढ़ती हुई मार्केटिंग को देखते हुए हीरो ने August 2023 में Karizma xmr को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और इस बाइक को लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया गया करिज्मा एक्सएमआर से इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलाने के बाद हीरो मोटर कॉर्प इस बाइक को 2024 में कुछ नए फीचर्स और कलर के साथ टू व्हीलर स्पोर्ट्स बाइक segment धूम मचाने के लिए तैयार है और आज हम अपने इस पोस्ट में करिश्मा एक्सएमआर 2024 मॉडल के फीचर्स, इंजन, माइलेज, कीमत, अन्य विशिष्टता जैसा रंग की जानकारी देने वाले हैं।
Karizma XMR engine
करिज्मा एक्सएमआर में आपका 210CC का दमदार इंजन या फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन फीचर देखने को मिल जाता है लिक्विड कूल्ड फीचर इंजन को गर्म होने से बचाता है करिज्मा एक्सएमआर 9250 RPM तक का मैक्स पावर और 7250 rpm Torque देखने को मिल जाता है
Karizma XMR GEARS
करिज्मा एसएमआर में आपको 6 स्पीड गियर कंपनी के द्वार मिल जाते हैं, यह बाइक को पूरी तरह से स्टील फ्रेम और हाई कार्बन कंपोनेंट को मिलाकर इसकी बॉडी तैयार की गई है।
Karizma xmr ABS and Break
XMR बाइक में आपको डुअल चैनल एबीएस के साथ 300 मिमी मोटा फ्रंट डिस्क ब्रेक प्लेट मिल जाती है और जबकी 230 मिमी मोटी रियर ब्रेक डिस्क जैसा DUAL ABS हाई स्पीड ब्रेकिंग पावर फीचर मिल जाता है
Karishma xmr tyre size
- Front tyre:-100/80-17 TL
- Rear tyre :- 140/70-17 TL
KARIZMA XMR FEATURE
करिश्मा एक्सएमआर में आपको 12 वॉट 6 एम्पीयर बैटरी के साथ हेडलाइट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप या टेल लाइट में एलईडी लाइट के अलावा सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन मिलता है
Karizma XMR Mileage
करिज्मा एक्स एम आर बाइक की ईंधन टैंक क्षमता 11 लीटर तक है और यह बाइक आपकी हाईवे 25.5 पी एस POWER के साथ 41.50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज है। 210 CC का पावरफुल इंजन होने से ये बाइक 147 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ़्तार पकड़ सकती है
Karizma xmr length
करिज्मा एक्सएमआर बाइक की लंबाई 2068 मिमी( 6 FEET AND 9.6 INCHES) और चौड़ाई 760 मिमी. (2 FEET AND 5.9 INCHES)और पुरी ऊंचाई 1110 मिमी है
Karizma xmr seat height
करिज्मा एक्सएमआर सीट की ऊंचाई 810 मिमी है जो 2 फुट 8 इंच तक की है जिस पर 5 फुट का आदमी आसान से बैठ कर इस बाइक का आनंद ले सकता है
Karizma Xmr Price
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 179900 रुपये है करिज्मा एक्सएमआर आरटीओ और इंश्योरेंस मिलाकार इस बाइक की ऑन रोड कीमत लगभग 205000 से 225000 तक हो सकता है
Karizma xmr colour
भारतीय बाज़ार में फ़िलहाल इसका एक ही वेरिएंट उपलब्ध है और कलर में आपके 3 ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं
- ICONIC YELLOW 🟡
- TURBO RED ♦️
- MATTE BLACK 🔳
फिल्हाल इस बाइक के शोरूम में मिलना या उपलब्ध होना मुश्किल है अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसकी pre बुकिंग करानी पड़ेगी। जो आपको हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम में पसंद है, उसकी वेबसाइट Hero motocorp पर जाकर booking होती है बुकिंग करने के लिए आपको ₹3000 का बुकिंग शुल्क देना पड़ेगा जो आपको बाइक खरीदने के समय कंपनी refund करती है
यह भी पढ़े