रॉयल एनफील्ड इंडिया में सबसे ताकतवर इंजन और शानदार बॉडी डिजाइन वाली मोटरसाइकिल बनाने वाली मशहूर मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल बनाने वाली कंपनी है इनकी बाइक्स देखने में काफी ज्यादा अच्छी होती है और इनकी कीमत भी आम बाइक के मुकाबले में काफ़ी कम रहती है जो ग्राहक को और अपनी तरफ आकर्षित करती है
Royal Enfield Shotgun 650 की पूरी जानकारी
Royal Enfield 2024 में अपनी नई बाइक का मॉडल Royal Enfield shotgun 650 को भारत में लॉन्च करने वाला है और आज के लेख हम आपको रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मोटरसाइकिल से जूडी हुई महत्वपूर्ण जानकरी देने वाले हैं जैसे इसकी Colour, Features, Launch date, Price और इंजन के अनुकूल जानकरी दें
Royal Enfield Shotgun 650 Features
क्या मोटरसाइकिल में आपको काई सारी खूबियां देखने को मिलने वाली है जैसी कि इसमे आपका डुअल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम मिलाने वाला है जो आपकी बाइक की ब्रेकिंग क्षमता को बढ़ाएगा और इसका एरो डायनामिक डिजाइन बाइक की स्पीड के बधाने में मदद करेगा और यह बाइक आपकी सिंगल सीटर और दोहरी बैठक का विकल्प मिलता है
ROYAL ENFIELD SHOTGUN 650 FEATURES | |
ANTI-LOCKING BRAKING SYSTEM | YES / DUAL CHANNEL ABS |
METER TYPE | DIGITAL SPEED METER |
TYRE SIZE REAR & FRONT | 130/70- 18 INCH & 100/90 – 17 INCH AND TUBELESS |
ALLOY WHEEL SIZE | 457MM BOTH |
BLUETOOTH & USB CABLE POINT | YES WITH NAVIGATION |
ELECTRIC | LED LIGHTS & SELF START |
DISC BRAKE SIZE | FRONT 310 & 230 MM REAR |
SEAT HEIGHT | 790MM IN MID SECTION |
Royal Enfield Shotgun 650 Specification
आने वाली इस बाइक में आपके 650 सीसी का हैवी इंजन वो भी एयर कूल्ड फीचर के साथ मिलने वाला है जो इंजन की लाइफ को बढ़ाता है बाइक में आपको डुअल साइलेंसर देखने को मिलने वाले हैं जो बाइक की डिजाइन और सुन्दरता को और बढ़ाने वाली है कियकी भारतीय बाजार मैं आपको इसके जैसी डुअल साइलेंसर dual silencer वाली बाइक काफी कम देखने को मिलती है बाइक में 18 इंच के मोटे टायर होने की वजह से यह बाइक ऑफ रोडिंग के लिए काफी अच्छी होने वाली है
ROYAL ENFIELD SHOTGUN 650 SPECIFICATION | |
ENGINE POWER | 647.8 AIR & OIL COOLED SOHC |
NO. OF GEARS | 6 SPEED GEARBOX |
MILEAGE | 22 TO 25 KMPL |
BIKE WEIGHT | 240 KGS |
FULL TANK CAPACITY | 13.8 TO 14 LITRES |
TOP SPEED | 170 TO 190 KMPH |
ENGINE MAX POWER | 46.65 PS (7200 RPM) |
ENGINE MAX TORQUE | 47.5 NM (5200 RPM) |
A motorcycle that defies categorisation and defines customisation is making its mark on the streets of Los Angeles. Stay tuned as the Shotgun 650 is all set to make its global debut on 12th December at 10 PM PST / 13th December at 11:30 AM IST.#Shotgun650 #ByCustomForCustom pic.twitter.com/WuXJiqcNXN
— Royal Enfield (@royalenfield) December 12, 2023
Royal Enfield Shotgun 650 Launch Date
रॉयल एनफील्ड शॉटगन बाइक को कंपनी भारतीय बाजार में जनवरी 2024 में लॉन्च करने की तैयारी में लगी है कुछ तकनीकी मुद्दों की वजह से हो सकता है कि कंपनी बाइक को फरवरी 2024 में लॉन्च करे ,जो ग्राहक के लिए बुरी खबर है
Royal Enfield Shotgun 650 Price
कंपनी ने फ़िलहाल क्या बाइक की कीमत को लेकर है कुछ खुल कर नहीं बताया है पर इंटरनेट से मिली जानकारी के हिसाब से royal Enfield shotgun 650 ex showroom price 3,30,000 से लेकर 3,50,000 रुपये तक होने वाला है और इसका royal Enfield shotgun 650 on road price लगभाग 4,15,990 रुपये से लेकर 4,25,670 रुपये तक होने वाला है
Royal Enfield shotgun 650 COLOURS
भारत में कंपनी बाइक को सिंगल 1 वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च करने वाली है तो इस वजह से ग्राहक के पास रंग के विकल्प काफी कम होने वाला है
ROYAL ENFIELD 650 SHOTGUN COLOURS | |
1. | STENCIL WHITE COLOUR |
2. | METALLIC GREY COLOUR |
3. | PLASMA BLUE COLOUR |
4. | DARK GREEN DRILL |
यह भी पढे
- 2024 मे इस Suzuki Gixxer SF 150 2024 Model मिलेंगे आपको कम दाम मे बेहतरीन फीचर्स
- Happy New Year 2024 Royal Enfield Hunter 350 चल रहे Offers के बारे मे
आज के इस पोस्ट में हमने आपको royal Enfield shotgun 650 के बारे में बताया है अगर आपको royal Enfield shotgun 650 के बारे में मिली मिली जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारी वेबसाइट 24newsreport.com पर आते रहें