अगर आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं तो आज के इस लेख में हम बात करेंगे डोम्स इंडस्टरीज आईपीओ के बारे में, हाल ही में 13 दिसंबर को डम्स ने अपना आईपीओ लॉन्च किया था जिसकी बैंड प्राइस 750 से 790 रुपए प्रति शेयर किया गया था और इसको अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 थी
आज हम जानेंगे कि अगर आपने DOMS Industries IPO के लिए अप्लाई किया हुआ है और यह आईपीओ अगर आपको अलॉटमेंट हो गया है तो 19 दिसंबर कोई असर आपके डिमैट अकाउंट में आ जाएगा,
परंतु जिन लोगों को यह आईपीओ एलॉटमेंट नहीं हुआ है उनको उनके पैसे 19 दिसंबर से रिफंड करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
DOMS IPO Allotment Status Check कैसे करे
आईपीओ की अलॉटमेंट चेक करने की प्रक्रिया काफी आसान है इसके लिए निम्नलिखित दी गई प्रक्रिया को को करना है
- DOMS Industries IPO Allotment Page खोलें
- PAN Card Number, Application Number और DP I’d मे से एक Option Select करे
- Search Option पर क्लिक करे
- उसके बाद आपको आपके आईपीओ का स्टेटस क्या है देखने को मिल जाएगा
इस तरह से आप DOMS Industries के IPO के अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं
Demat Account Allotment Status Check कैसे करे
अगर आप अपने डिमैट अकाउंट में आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस देखना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने डिमैट अकाउंट में लॉगिन करना है, उसके पश्चात अगर आपको आईपीओ एलॉटमेंट हुआ होगा तो वह आपके डिमैट अकाउंट 19 दिसंबर तक देखने को मिल जाएगा, चाहे आप किसी भी कंपनी का डिमैट अकाउंट क्यों ना चल रहे हो
DOMS IPO Response कैसा मिला
DOMS IPO को 1200 करोड़ रुपये के लिए इसको 13 से 15 दिसंबर के बीच खुला था, और अगर बात करें डम्स इंडस्ट्री के सब्सक्रिप्शन की तो इसको 93.52 गुना सब्सक्राइब किया गया है जिसमें से श्रेणी की सूची निम्नलिखित है।
Category | Subscription |
QIB (Qualified Institutional Buyers) | 115.97 |
NII (Non-Institutional Investors) | 66.51 |
Retail Investors | 69.67 |
Employees | 29.21 |
DOMS Industries के बारे मे
DOMS IPO लाने का कारण
डिस्क्लेमर: 24NewsReport.com पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को 24NewsReport.com की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।