IQOO Neo 9 Launch Date In India
IQOO Neo 9 Launch Date In India अगर आपको भी स्मार्टफोन मे मेरी तरह रुचि रखते हो तो आज मे आपको New Year 2024 मे Launch होने वाले स्मार्टफोन के बारे मे बताने वाला हूँ जैसा की आप सभी को पता होगा, भारत मे Smartphone Uers की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, और सभी बड़ी स्मार्टफोन कंपनी अपना स्मार्टफोन भारत मे जरूर launch करती हैं
आज मैं आपको ऐसे स्मार्टफोन ब्रैंड IQOO के बारे बताने वाला हूँ क्युकी IQOO Neo 9 के स्मार्टफोन के बारे मे पूरे विस्तार से बताने वाला हूँ, इस लेख मे हम IQOO Neo 9 Launch Date और Price के बारे मे बताने वाला हूँ।
IQOO Neo 9 के बारे मे
अगर आपको नही पता तो मैं आपको बता दूँ IQOO Vivo की Parent Company हैं, यह IQOO कम्पनी Guangdong, China मे स्थित है जिसको 2019 मे स्थापित किया गया था, और IQOO CEO के नाम Feng Yufei है
IQOO NEO 9 FEATURES | |
Display | 6.78 Inch |
Processer | Snapdragon 8 Gen 2 |
Front Camera | 32 megapixel |
Rear Camera | 50 megapixel 2+2 megapixel |
RAM | 12GB |
Stroge | 256GB |
Battery Capacity | 5500mAH |
OS | 14 Andriod |
Resolution | 2800×1260 pixels |
IQOO NEO 9 Display
IQOO Neo 9 मे आपको 6.78 इंच का Amoled Display मिलता हैं, जिसका पिक्सएल्स साइज 1080 x 2400 है इस स्मार्टफोन मे आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1600 Brigtness Nits के साथ डिस्प्ले के साथ मिलता है
IQOO NEO 9 Camera
अगर बात करे IQOO NEO 9 Camera की तो आपको इसमें काफी बेहतरीन कैमरा देखने को मिलता हैं, इस स्मार्टफोन मे आपको 50 MP Wide Angle Primary Camera मिलता है और उसके साथ साथ आपको इसमें 2 मेगापिक्सल के 2 Camera जो Micro और Telephoto लेंस के साथ मिलते है।
iQOO Neo 9 Processer
IQOO Neo 9 Processer तो इस स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 का बहुत बेहतरीन और शानदार प्रोसेसर देखने को मिलता है
इस प्रोसेसर की सहायता से आप स्मार्टफोन में बड़े से बड़े एप्लीकेशन बहुत आसानी से चला सकते हैं और बेहतरीन गेमिंग कर सकते हैं
IQOO Neo 9 Network
यह स्मार्टफोन आजकल के सबसे लेटेस्ट 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है, और इस वजह से आप 5G नेटवर्क का आनंद और लाभ उठा सकते हैं
IQOO Neo 9 Battery And Charger
इकू नियो 9 स्मार्टफोन में आपको 5160 mAh की बैटरी के साथ USB Type C चार्जिंग पॉइंट भी मिलता है,
इस फोन में आपको 150W का फास्ट चार्जर मिलता है जिस वजह से आप अपने स्मार्टफोन को मात्र 20 मिनट के अंदर-अंदर 0 se 100% फुल चार्ज कर पाएंगे
IQOO Neo 9 Price In India
भारतीय बाजार में या स्मार्टफोन काफी तहलका मचाने वाला है और स्मार्टफोन के निर्माता कंपनी की तरफ से कुछ ऐसा खुलासा तो नहीं किया गया है परंतु मीडिया रिपोर्ट के अनुसार IQOO NEO 9 कीमत की बात करें तो 43,900 की कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है
🚨 Exciting News Alert! 🚨 We're bringing the upcoming iQOO Neo 9 Pro straight to YOUR cities for exclusive Sneak Peek sessions! 📱
Not just that, Gaming Sessions follow 🎮, and the Top 3 winning teams bag Amazon vouchers! 🎁
Hurry! Slots are first-come, first-served.
Register… pic.twitter.com/BQ7D33MKEW
— iQOO India (@IqooInd) January 5, 2024
IQOO Neo 9 Launch Date India
जैसा कि आपको इस फोन के सभी खासियत के बारे में पता चल गया है और अगर आपने इस फोन को खरीदने का मन बना लिया है तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा इस फोन का लॉन्च डेट फरवरी 2024 तक निश्चित किया गया है
हालांकि इसकी अभी तक सही पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह स्मार्टफोन बाजार में कब तक लॉन्च हो जाएगा परंतु मीडिया रिपोर्ट से जितने भी खबर मिली है उनसे यह पता लगता है कि यह फोन वर्ष 2024 के फरवरी मे लॉन्च होने की संभावना है
यह भी पढ़े
- Yamaha R15 V4 2024 Model देगा सीधे KTM को टक्कर,जाने कीमत और EMI Plan के बारे में
- DOMS Industries IPO Allotment Status कैसे चेक करे
- Inox india IPO Allotment Status कैसे चेक करे
- Hero Splendor Plus XTEC New Model नए साल 2024 पर दमदार Offers
आज के इस लेख में हमने आपको IQOO Neo 9 Launch Date In India के बारे में जानकारी प्रदान की गयी है, अगर आपको इस लेख से IQOO Neo 9 Launch Date In India के बारे प्रदान के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमारे इस ब्लॉग 24NewsReport पर आते रहे