MT 15 V2.0 BIKE भारतीय बाजार में एमटी 15 बाइक की मार्केटिंग को देखते हुए यामाहा कंपनी ने एमटी 15 बाइक 2024 में कंपनी कुछ नए फीचर्स और पहले से भी ज्यादा दमदार इंजन और पहले से भी ज्यादा कलर ऑप्शन के साथ एमटी 15 बाइक को लॉन्च करने वाली है। MT 15 बाइक का वर्जन 2 मुख्य जापानी तकनीक और डिज़ाइन देखने को मिल जाता है
MT 15 bike V2 features
एमटी 15 वर्जन 2 बाइक में आपका डुअल चैनल एबीएस है अगला टायर में 282 mm मोटी डिस्क ब्रेक प्लेट है और पिछले टायर 220 mm डिस्क ब्रेक प्लेट लगी हुई है और
संकर्षण नियंतरन प्रणाली (TRACTION CONTROL SYSTEM) फीचर का उपयोग किया गया है जिसके टायर की गिरी अच्छी बनेगी और टायर फिसलने की संभावना कम हो जाएगा एमटी 15 बाइक में 155 सीसी का दमदार इंजन है जो इसे और पावरफुल बनाता है
MT 15 version 2.0 Specification
एमटी 15 वर्जन 2.0 मैं आपको 140 MM मोटा रियर का टायर मिलता है जो जो एमटी 15 बाइक की स्थिरता और लचीलापन और अच्छा पकड़ प्रदान करता है मोटे टायर होने की वजह से बाइक चालक को किसी भी तरह के झटके महसुस नहीं होते हैं
एमटी 15 वर्जन 2.0 में आपको एलईडी हेडलाइट और LED flashlight देखने को मिल जाता है जो एमटी 15 बाइक की डिजाइन को और खूबसूरत बनाता है एमटी 15 बाइक ई20 फीचर दिया गया है जो बाइक से निकलने वाले प्रदूषण को कम करता है एमटी 15 बाइक में इस बार सीट की लम्बाई और चुदाई को बढ़ाया गया है और इसे और भी ज्यादा आरामदायक बनाया गया है बाइक का आनंद लेते समय ड्राइवर को किसी भी तरह की दिक्कत न हो
MT 15 V2.0 Y-CONNECT APP OR BLUETOOTH
एमटी 15 बाइक में इस बार यामाहा की तरफ से Y – कनेक्ट ऐप और ब्लूटूथ जैसे शानदार फीचर देखने को मिलते हैं जिसकी मदद से आप एसएमएस और संदेश और कॉल अधिसूचना, ईमेल की जानकारी आपकी स्पीड मीटर डिस्प्ले पर देखने को मिल जाती है इस ऐप में आपको जीपीएस का फीचर देखने को मिल जाता है, जिसे आप अपनी बाइक की लोकेशन का पता आसानी से लगा सकते हैं और इस ऐप की सहायता से आप अपनी बाइक में मासिक पेट्रोल खपत का पता लगा सकते हैं।यामाहा कनेक्ट ऐप आपको बाइक मेंटेनेंस का भी नोटिफिकेशन देता है.
MT 15 V2 mileage
एमटी 15 बाइक में आपकी 155CC LC 4V FI का इंजन देखने को मिल जाता है जो इस बाइक का माइलेज 56 किलोमीटर प्रति लीटर तक है औसत दे सकता है पावरफुल इंजन की मदद से एमटी 15 बाइक 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ़्तार पकड़ ने की काबिलियत है
MT 15 V2 color and price
एमटी 15 बाइक 2024 मॉडल में आपको सात कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है और ग्राहक के पास का विकल्प भी काफी मिल जाएगा
MT 15 COLOURS
1 | DARK MATTE BLUE COLOUR |
2 | METALLIC BLACK COLOUR |
3 | SKY STORM DLX COLOUR |
4 | LIGHT GREY AND BLACK COLOUR |
5 | METALLIC BLACK DLX COLOUR |
6 | MONSTER EDITION OR MOTO GP EDITION |
7 | DARK BLUE COLOUR |
MT 15 price
एमटी 15 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 167500 है और एमटी 15 बाइक की कीमत में आपको रंग और राज्य बदलने की वजह से कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है